अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नागपुर में 'अटल दौड़' का आयोजन, नितिन गडकरी ने दिखाई हरी झंडी (Image Source: IANS)
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में 'अटल दौड़-2025' का आयोजन किया गया। 'सांसद खेल महोत्सव' के तहत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया।
नितिन गडकरी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित 'अटल दौड़-2025' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को जगाने के लिए 'अटल' नाम से इस दौड़ का आयोजन किया गया। विशेष रूप से बड़ी संख्या में जिन भाई-बहनों ने इसमें प्रतिभागिता की है, उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं।
नितिन गडकरी ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके जन्मशताब्दी के इस साल में निश्चित तौर पर भारत के भविष्य को लेकर उनकी जो संकल्पना थी, उसे पूरा करना ही उनके लिए सही श्रद्धांजलि है।"