जैनिक सिनर ने बुधवार को बेन शेल्टन के खिलाफ 6-3, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड नंबर 2 सिनर ने बुधवार को रॉड लेवर एरिना में लोकल फेवरेट को मात देकर तीसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। इसी के साथ उन्होंने मेलबर्न पार्क में अपनी जीत का सिलसिला 19 मुकाबलों तक पहुंचा दिया।
दो बार के गत विजेता ने इस मजबूत बाएं हाथ के खिलाड़ी के खिलाफ लगातार नौवीं जीत दर्ज की। दोनों अब तक बड़े टूर्नामेंट में चार बार आमने-सामने रहे हैं, जिसमें सिनर ने चारों मुकाबले जीते। इनमें ऑस्ट्रेलिया में दो बार और विंबलडन में दो बार जीत शामिल हैं। अब शुक्रवार को सिनर सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से भिड़ेंगे।
जोकोविच अपने नौवें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल और ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीसरे सेमीफाइनल में उतरेंगे। चार बार के मेजर चैंपियन को रिकॉर्ड 10 बार के विजेता नोवाक जोकोविच के खिलाफ बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।