बेंगलुरु: गुंजूर में जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप शुरुआत, करीब 1,000 एथलीट्स ले रहे हिस्सा (Image Source: IANS)
गुंजूर में अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में बुधवार को 44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप की शुरुआत हुई, जिसमें एफिलिएटेड राज्यों और संगठनों के टॉप युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
चैंपियनशिप का पहला दिन एक्शन से भरपूर रहा, जिसमें लड़कों और लड़कियों की कैटेगरी में करीब 40 मुकाबले आयोजित हुए। यह चैंपियनशिप लीग-कम-नॉकआउट आधार पर है, जिसका सेमीफाइनल 3 जनवरी, जबकि फाइनल 4 जनवरी को खेला जाना है।
जूनियर नेशनल में करीब 1,000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए 180 सपोर्टिंग स्टाफ और 100 टेक्निकल अधिकारी तैनात किए गए हैं।