बिलासपुर में बुधवार को खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स में छत्तीसगढ़ की टीम बनाने के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के जनजातीय खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की पंजीयन व्यवस्था की गई थी। क्यूआर कोड और रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कराया गया, वहीं ट्रायल स्थल पर ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध रही। ट्रायल में शामिल सभी खिलाड़ियों के पास अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की मूल प्रति थी।
बिलासपुर में पहली बार खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स ट्रायल का आयोजन किया गया। राज्य की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के चयन के लिए 6 जनवरी से 8 जनवरी तक रायपुर और बिलासपुर में ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। नेशनल ट्राइबल गेम्स में सात खेलों को शामिल किया गया है। रायपुर में वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, फुटबॉल और हॉकी के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल हो रहा है। वहीं बिलासपुर में तीरंदाजी, एथलेटिक्स और तैराकी के खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए गए हैं।