Advertisement

लिवरपूल ने शीर्ष पर लौटने का मौका गंवाया

Darwin Nunez: ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद लिवरपूल ने प्रीमियर लीग के शीर्ष पर लौटने का मौका गंवा दिया।

Advertisement
IANS News
By IANS News April 08, 2024 • 13:16 PM
Darwin Nunez,
Darwin Nunez, (Image Source: IANS)

Darwin Nunez: ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद लिवरपूल ने प्रीमियर लीग के शीर्ष पर लौटने का मौका गंवा दिया।

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये मैच ड्रॉ होने के कारण लिवरपूल अंकों के मामले में आर्सेनल की बराबरी पर है, लेकिन टॉप पर अब भी आर्सेनल है।

आर्सेनल, जिसने शनिवार को ब्राइटन पर 3-0 से जीत दर्ज की थी, वो गोल अंतर के मामले में लिवरपूल से आगे है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो ब्रूनो फर्नांडीस ने 50वें मिनट और कोबी मैनू ने 67वें मिनट में मैनचेस्ट के लिए गोल दागा। जबकि, लिवरपूल के लिए लुइस डियाज़ ने 23वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा था।

2-1 से आगे चल रही मैनचेस्टर के खिलाफ मोहम्मद सलाह ने 63वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और स्कोर 2-2 किया। अंतिम मिनटों में दोनों पक्षों के पास मौके थे, लेकिन वो इन मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर पाए।


Advertisement
Advertisement