Darwin Nunez, (Image Source: IANS)
Darwin Nunez: ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद लिवरपूल ने प्रीमियर लीग के शीर्ष पर लौटने का मौका गंवा दिया।
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये मैच ड्रॉ होने के कारण लिवरपूल अंकों के मामले में आर्सेनल की बराबरी पर है, लेकिन टॉप पर अब भी आर्सेनल है।
आर्सेनल, जिसने शनिवार को ब्राइटन पर 3-0 से जीत दर्ज की थी, वो गोल अंतर के मामले में लिवरपूल से आगे है।