डेवन कॉन्वे का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड ने 575 रन पर घोषित की पहली पारी (Image Source: IANS)
वेस्टइंडीज के खिलाफ बे ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने डेवन कॉन्वे के दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की।
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 1 विकेट पर 334 रन से शुरू की थी। कॉन्वे ने 178 और जैकब डफी ने 9 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई।
डेवन कॉन्वे ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। कॉन्वे 367 गेंद पर 31 चौकों की मदद से 227 रन की पारी खेलकर आउट हुए। ये उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था। इस दोहरे शतक से कॉन्वे का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। कॉन्वे लंबे समय से एक बड़ी पारी की तलाश में थे।