डीएफबी कप : पेनाल्टी शूटआउट में डॉर्टमुंड की जीत, अंतिम-16 में जगह पक्की (Image Source: IANS)
बोरुसिया डॉर्टमुंड ने आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को शिकस्त देकर डीएफबी कप के अंतिम-16 में प्रवेश किया है। इस टीम ने मंगलवार को फ्रैंकफर्ट के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के बाद पेनाल्टी शूटआउट में मुकाबला अपने नाम किया।
फ्रैंकफर्ट की टीम इस मुकाबले के 7वें मिनट में ही आगे निकल गई थी। डॉर्टमुंड के पूर्व विंगर अंसगर नॉफ ने मारियो गोत्जे की थ्रो बॉल पर गोल दागा।
फ्रैंकफर्ट की जबरदस्त शुरुआत ने मेहमान टीम को परेशानी में डाल दिया था। इस टीम ने बार-बार गेंद पर कब्जा जमाया, लेकिन लय हासिल करने के लिए संघर्ष करती नजर आई। कुछ मौके जरूर बने, लेकिन गोल नहीं हो सका। इस बीच ग्रेगर कोबेल ने हाफटाइम से पहले दो बार फारेस चाइबी और रित्सु दोआन को गोल करने से रोका।