Dharwad ITF: Ramkumar to face Chappell in semifinals of Men’s World Tennis (Image Source: IANS)
Dharwad ITF:

धारवाड़, 20 अक्टूबर (आईएएनएस) धारवाड़ पुरुष विश्व टेनिस टूर रोमांचक चरमोत्कर्ष की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि शुक्रवार को यहां धारवाड़ जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन में आयोजित 25,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाली प्रतियोगिता के शीर्ष चार वरीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।