डाइविंग: कलात्मक जलक्रीड़ा, जिसमें संतुलन के साथ फ्लेक्सिबिलिटी जरूरी (Image Source: IANS)
डाइविंग एक ऐसी जलक्रीड़ा है जिसमें खिलाड़ी ऊंचे 'प्लेटफॉर्म' या 'स्प्रिंगबोर्ड' से पानी में कलात्मक छलांग लगाते हैं। इस खेल में संतुलन, फ्लेक्सिबिलिटी, टाइमिंग और तकनीक अहम होती है।
डाइविंग का खेल 18-19वीं सदी के करीब स्वीडन और जर्मनी में बेहद लोकप्रिय था। इस खेल की शुरुआत उन जिमनास्ट ने की, जो पानी में टंबलिंग का अभ्यास करते थे।
जिमनास्ट अपने जिम्नास्टिक मूव्स का अभ्यास करने के लिए ऊंचे प्लेटफॉर्म से कूदते थे। इसे 'फैंसी डाइविंग' कहा जाता था। 1895 में इंग्लैंड में डाइविंग की पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 15 या 30 फीट की ऊंचाई से कूदना होता था।