Duggal to meet Garg for Junior boys’ snooker crown (Image Source: IANS)
चेन्नई, 29 नवंबर (आईएएनएस) पिछले हफ्ते जूनियर लड़कों के बिलियर्ड्स का खिताब जीतने वाले चंडीगढ़ के रणवीर दुग्गल 'डबल' स्कोर से एक कदम दूर हैं क्योंकि वह यहां नेहरू इंडोर स्टेडियम में चल रही 90वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप 2023 में जूनियर लड़कों के स्नूकर फाइनल में पहुंच गए हैं।
पिछले साल जूनियर स्नूकर में उपविजेता रहे दुग्गल खिताब के लिए गुजरात के मयूर गर्ग से भिड़ेंगे। गर्ग ने मौजूदा चैंपियनशिप में सब-जूनियर लड़कों के बिलियर्ड्स का खिताब जीता और सब-जूनियर लड़कों के स्नूकर में उपविजेता रहे।