Euro 2024: Turkiye upset Austria to book quarterfinal berth (Image Source: IANS)
मेरिह डेमिरल के दो गोल की बदौलत तुर्की ने मंगलवार देर रात लीपजिग के रेड बुल एरिना में यूरो 2024 के 16वें राउंड के मैच में ऑस्ट्रिया को 2-1 से हरा दिया।
तुर्की ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की और यूरो टूर्नामेंट के नॉकआउट चरणों में सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड भी बनाया।
ऑस्ट्रिया कॉर्नर के बाद गेंद को क्लियर नहीं कर सका, जिससे डेमिरल ने मैच के 57 सेकंड बाद ही पहला गोल कर दिया।