Fernandez sets summit clash with Kalinskaya in Washington (Credit: DC Open/X) (Image Source: IANS)
कनाडा की लेयला फर्नांडीज ने एक बेहद कड़े मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए वॉशिंगटन ओपन के फाइनल में जगह बना ली। यह मैच 3 घंटे 12 मिनट तक चला जिसमें फर्नांडीज ने तीसरी वरीयता प्राप्त कजाखस्तान की एलेना रायबाकिना को 6-7(2), 7-6(3), 7-6(3) से हराया।
यह एक साल से भी ज्यादा समय बाद उनका पहला फाइनल है। अगर वह जीतीं, तो यह 2023 हांगकांग के बाद उनका पहला खिताब होगा। डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार, उनके करियर के तीनों डब्ल्यूटीए एकल खिताब हार्ड कोर्ट पर ही आए हैं।
फर्नांडीज का अगला मुकाबला अन्ना कालिंस्काया से होगा, जिन्होंने दिन के दूसरे सेमीफाइनल में 2021 यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।