FIFA Rankings: India men's football team slips to 133, lowest in nine years (Image Source: IANS)
FIFA Rankings: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के खराब प्रदर्शन का असर उसकी रैंकिंग पर पड़ा है। गुरुवार को जारी नई फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम छह स्थान नीचे गिरकर 133वें पायदान पर पहुंच गई है। यह पिछले नौ साल में उसकी सबसे खराब रैंकिंग है।
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की रैंकिंग में ताजा गिरावट जून में दो लगातार हार की वजह से हुई है।
भारतीय टीम 4 जून को थाईलैंड से एक दोस्ताना मैच में 0-2 से हारी थी। इसके बाद एशियाई कप क्वालीफायर में टीम को कमजोर हांगकांग के खिलाफ भी 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।