'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम के शुभारंभ को एक साल हो चुका है। रविवार को इस कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ पुडुचेरी में मनाई गई। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने देशवासियों को साइकिल चलाने और खुद को फिट रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, "संडे ऑन साइकिल की पहली वर्षगांठ पुड्डुचेरी में मनाई गई। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 1,000 से अधिक साइकलिस्ट संडे ऑन साइकिल की पहली वर्षगांठ पर पुडुचेरी में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बने। राज्य के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी इस कार्यक्रम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।"
उन्होंने कहा, "हमने तीन ऐसे साइकलिस्टों का सम्मान किया है जिन्होंने संडे ऑन साइकिल ऐप को इंस्टॉल करके सबसे ज्यादा कार्बन क्रेडिट अर्न किए हैं। हमने निर्णय लिया है कि हर महीने हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में ऐप के द्वारा मैपिंग की जाएगी। जो साइकिल चलाने वाले शीर्ष 1 से 3 के क्रम में आएंगे, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप एक साइकिल दी जाएगी। संडे ऑन साइकिल वर्तमान समय में एक पैशन बन चुका है। ये कार्यक्रम धीरे-धीरे एक संस्कृति के रूप में विकसित होता जा रहा है।"