Ganemat and Anantjeet win maiden national crown (Image Source: IANS)

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस) भारत की स्कीट निशानेबाज गनेमत सेखों और अनंतजीत सिंह नरुका ने बुधवार को यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पहला व्यक्तिगत सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीतकर अपनी उपलब्धि में एक और नगीना जोड़ लिया।
शॉटगन स्पर्धाओं के लिए 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में प्रतिस्पर्धा करते हुए, पंजाब की गनेमत और राजस्थान के अनंतजीत ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए विपरीत राह अपनाई।