Gauri Monga rules the greens at 13th DGC Ladies Amateur Open Golf Championship 2023 (Image Source: IANS)
DGC Ladies Amateur Open Golf:

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस) डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2023 का 13वां संस्करण दिल्ली गोल्फ क्लब में समाप्त हो गया। तीन दिवसीय गोल्फ़िंग प्रतियोगिता में 10 से 83 वर्ष की आयु के 102 प्रतिभागियों ने 54-होल प्रतियोगिता में खिताबी लड़ाई में हिस्सा लिया।