Germany march to create history with 1-0 win over Spain (Image Source: IANS)

जकार्ता, 25 नवंबर (आईएएनएस) जर्मनी एक ही वर्ष में फीफा अंडर-17 विश्व कप और यूईएफए यूरोपीय अंडर-17 चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बनने से दो जीत दूर है।
मंगलवार को सेमीफाइनल में उनका सामना अर्जेंटीना से होगा, जर्मनी ने अंतिम-आठ के तनावपूर्ण मुकाबले में अपने साथी यूरोपीय दिग्गज स्पेन को 1-0 से हरा दिया था और बढ़ते आत्मविश्वास के साथ वे इतिहास बना सकते हैं।