गुवाहाटी मास्टर्स: संस्कार सारस्वत ने जीता मेंस सिंगल्स का खिताब, महिलाओं में उपविजेता रहीं तन्वी शर (Image Source: IANS)
गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में संस्कार सारस्वत ने मिथुन मंजूनाथ को 21-11, 17-21, 21-13 से मात देकर मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला रविवार को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया।
ऑल-इंडियन मेंस फाइनल में दुनिया में 384वें नंबर के खिलाड़ी संस्कार सारस्वत ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने सीनियर खिलाड़ी पर हावी होकर पहला गेम 21-11 से अपने नाम किया।
इसके बाद सारस्वत दूसरे गेम में 8-2 की बड़ी बढ़त हासिल कर चुके थे। यहां से ऐसा लग रहा था कि संस्कार सीधे गेम में जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन मिथुन ने वापसी करते हुए इसे 21-17 से जीतकर तीसरे गेम को निर्णायक बना दिया।