हवा सिंह: भारतीय सेना के जवान, जो लगातार 11 वर्षों तक नेशनल चैंपियन रहे (Image Source: IANS)
हवा सिंह भारतीय बॉक्सिंग के 'बादशाह' कहलाते हैं। हवा सिंह एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हेवीवेट बॉक्सर हैं, जिन्होंने 1966 और 1970 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर भारत को इस खेल में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
16 दिसंबर 1937 को हरियाणा स्थित भिवानी के उमरवास गांव में जन्मे हवा सिंह बेहद लंबी-चौड़ी कद-काठी वाले थे। यही वजह रही कि 19 साल की उम्र में उन्हें सेना में शामिल होने का मौका मिला। साल 1956 में हवा सिंह ने आर्मी जॉइन कर ली।
सेना में शामिल होने के बाद हवा सिंह ने शौकिया तौर पर बॉक्सिंग शुरू की, लेकिन धीरे-धीरे इस खेल में उनकी दिलचस्पी बढ़ती चली गई। वह चीजों को सीखने में माहिर थे, जिसने उन्हें शानदार बॉक्सर बना दिया।