गोवा में शतरंज का उच्चतम स्तर देखने को मिलेगा: विदित गुजराती (Image Source: IANS)
फिडे विश्व कप 2025 का आयोजन गोवा में नवंबर में होने वाला है। इस वैश्विक टूर्नामेंट को लेकर शतरंज के स्टार खिलाड़ी विदित गुजराती ने खुशी जताई है।
विदित गुजराती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। विदित ने कैप्शन में लिखा, "विश्व कप का राष्ट्रगान रिलीज हो गया है। नवंबर में गोवा में शतरंज का उच्चतम स्तर देखने को मिलेगा।"
राष्ट्रगान में शतरंज खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के वीडियो क्लिप भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। उसी मुलाकात की छोटी क्लिप को अगले विश्व कप के लिए बनाए गए राष्ट्रगान में डाला गया है।