हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के चुनाव सोलन में शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुए। इस चुनाव में राजकुमार भ्रांटा को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया, जबकि विनय भगनाल को सोलन जिला कबड्डी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
चुनाव प्रक्रिया के बाद आयोजित सभा में राजकुमार भ्रांटा ने सभी जिला प्रतिनिधियों और सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा, "हिमाचल कबड्डी संघ का मुख्य लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, सुविधाएं और अवसर प्रदान करना है। हमारा प्रयास होगा कि कबड्डी को प्रदेश में नई पहचान मिले और राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ें।"
भ्रांटा ने गुटबाजी को समाप्त करने का वादा करते हुए कहा कि संघ एकजुट होकर कार्य करेगा और सभी जिलों में खेल के विकास के लिए समान अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही पहली कार्यकारिणी बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगामी योजनाओं और टूर्नामेंट्स पर चर्चा होगी।