पेरिस पैरालंपिक 2024 में जैवलिन में गोल्ड जीतने वाले नवदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिवस पर बधाई दी है। इसके अलावा विश्व पैरा एथलीट चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की प्रतिबद्धता भी उन्होंने जताई है।
आईएएनएस से बात करते हुए नवदीप सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं उनसे दो बार मिला हूं। उनसे हर बार मिलकर अच्छा लगता है। मैं काफी खुश होता हूं जब प्रधानमंत्री विदेशों में देश का नाम ऊंचा करते हैं। उनसे पहली बार मैं टोक्यो पैरालंपिक 2021 के बाद मिला था। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि खिलाड़ियों का जीवन संघर्षपूर्ण होता है, लेकिन वे हार नहीं मानते हैं। अगले पैरालंपिक के लिए भी मुझे उन्होंने शुभकामनाएं दी थी और उनकी शुभकामना मेरे काम आई और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।"
नवदीप सिंह ने 2024 में पेरिस पैरालंपिक में जैवलिन में गोल्ड जीता था।