ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने लगातार दूसरी बार फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 जीतकर इतिहास रचा है। वहीं, आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग में भारत के लिए पहला विश्व चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन खिलाड़ियों को सराहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने आनंदकुमार वेलकुमार को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "भारत की स्वर्णिम उड़ान। 2025 विश्व चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष 1,000 मीटर स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में भारत का पहला स्पीड स्केटिंग गोल्ड मेडल जीतने पर आनंदकुमार वेलकुमार को बधाई। आपने अपने कौशल, चपलता और सटीकता से अनगिनत एथलीट्स के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।"
वहीं, वैशाली रमेशाबू को बधाई देते हुए गृह मंत्री ने लिखा, "वैशाली रमेशाबू को लगातार दूसरी बार फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 जीतने पर बधाई। आपके फोकस और रणनीतिक सोच ने आपको यह सम्मान दिलाया है। आपकी जीत विश्व शतरंज में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का प्रमाण है। आपके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं।"