हांगकांग ओपन : लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल में पहुंची (Image Source: IANS)
हांगकांग ओपन 2025 में शनिवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल के फाइनल में जगह बनाई।
24 वर्षीय लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को 56 मिनट के कड़े मुकाबले में 23-21, 22-20 से हराया।
सेन 2023 के बाद पहली बार सुपर 500 के फाइनल में पहुंचे हैं। अब उनका सामना विश्व नंबर 4 चीन के ली शि फेंग से होगा। इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। सेन का चीनी स्टार पर 7-6 से बढ़त है। इसलिए फाइनल बेहद रोमांचक और कड़ा होगा।