प्रतिष्ठित 2025 टाटा स्टील वर्ल्ड 25के का आयोजन कोलकाता में रविवार को किया गया। आयोजन के 10वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए देश और दुनिया के बड़े धावक पहुंचे थे। 25 किलोमीटर दूरी की इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में युगांडा के जोशुआ चैप्टेगी ने जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में इथियोपिया की डेगिटू अजीमेरॉ ने जीत हासिल की।
जोशुआ चेप्टेगी ने 1:11:49 के टाइम के साथ पुरुषों का खिताब जीता, जबकि डेगिटू अजीमेरॉ ने 1:19:36 के टाइम के साथ महिलाओं का खिताब जीता।
भारत के जाने-माने लंबी दूरी के रनर गुलवीर सिंह और सीमा ने नए नेशनल रिकॉर्ड बनाए। गुलवीर ने 1:12:06 समय में दौड़ पूरी की और पिछले एडिशन के अपने नेशनल रिकॉर्ड में 2 मिनट का सुधार किया। वह भारत से पहले और एलीट अंतरराष्ट्रीय एथलीटों में पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सीमा ने अपनी पहली 25 किमी रोड रेस में 1:26:04 का समय निकालकर इंडियन एलीट खिताब जीता।