Advertisement
Advertisement
Advertisement

टोक्यो में भारतीय पैरा-कैनोइस्ट जयदीप का दबदबा, जीता स्वर्ण पदक

Indian Para: भारतीय पैरा-कैनोइस्ट जयदीप ने शनिवार को आयोजित एशियाई कैनोइंग/पैरा कैनोइंग स्प्रिंट चैंपियनशिप में वीएल3 पुरुष 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जिससे भारतीय दल ने अपना दबदबा कायम किया।

Advertisement
IANS News
By IANS News April 20, 2024 • 18:06 PM
Indian Para-Canoeist Jaideep dominates in Asian Championship at Tokyo, wins gold medal
Indian Para-Canoeist Jaideep dominates in Asian Championship at Tokyo, wins gold medal (Image Source: IANS)

Indian Para: भारतीय पैरा-कैनोइस्ट जयदीप ने शनिवार को आयोजित एशियाई कैनोइंग/पैरा कैनोइंग स्प्रिंट चैंपियनशिप में वीएल3 पुरुष 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जिससे भारतीय दल ने अपना दबदबा कायम किया।

संगीता राजपूत और शबाना राजपूत ने केएल3 महिला 200 मीटर डिवीजन में क्रमशः कांस्य और रजत जीतकर भारत के लिए पैरा-कैनो स्‍पर्धा में और मेडल जोड़ दिए।

पूजा ओझा और प्राची यादव ने केएल1 और केएल2 महिला 200 मीटर स्पर्धा में दबदबा बनाते हुए अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित कर अपनी जीत की लय बरकरार रखी।

रजनी झा और सोनलबेन रतिलाल वासोया दोनों ने केएल2 और केएल1 महिलाओं की 200 मीटर प्रतियोगिताओं में भारत के कुल पदक में रजत पदक जोड़े।

पुरुष वर्ग के विजेता सुरेंद्र कुमार, यश कुमार और गजेंद्र सिंह ने समान प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वीएल1 और वीएल2 पुरुष 200 मीटर स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता।


Advertisement
Advertisement