आईटीएफ मेंस वर्ल्ड टूर : अर्जुन राठी ने एम15 ग्वालियर में सिद्धार्थ रावत को हराया (Image Source: IANS)
चंबल टेनिस एसोसिएशन कोर्ट में जारी आईटीएफ मेंस वर्ल्ड टेनिस टूर एम15 टूर्नामेंट में राउंडग्लास टेनिस एकेडमी के अर्जुन राठी ने सिद्धार्थ रावत को 7-5, 5-7, 6-3 से शिकस्त दी। इसी के साथ अर्जुन राठी ने दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है।
18 वर्षीय अर्जुन ने वाइल्ड कार्ड से मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने बुधवार को तीन सेट के रोमांचक मुकाबले में सिद्धार्थ को शिकस्त देकर अपना दबदबा दिखाया है।
राउंडग्लास टेनिस एकेडमी के ही दिग्विजय प्रताप सिंह छठे सीड के तौर पर दूसरे राउंड में पहुंचे। दिग्विजय ने माधविन कामथ के खिलाफ 6-4, 6-2 से आसान जीत दर्ज की। वहीं, राउंडग्लास के एक और एथलीट नितिन कुमार सिन्हा ने अपनी एकेडमी टीम के साथी शंकर हेइसनम को 6-3, 6-3 से मात दी।