जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना-रॉयल एनफील्ड की संयुक्त पहल, उधमपुर में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन (Image Source: IANS)
भारतीय सेना ने रॉयल एनफील्ड के सहयोग से 10वें वेटरन्स डे 2026 के उपलक्ष्य में 'ध्रुव मोटरसाइकिल रैली' का आयोजन किया। इस रैली का उद्देश्य देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले और निस्वार्थ सेवा देने वाले सैनिकों के शौर्य, बलिदान और समर्पण को श्रद्धांजलि देना था।
रैली को लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक और बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे।
इस दौरान राइडर्स ने भारतीय सैनिकों को दिल से सलाम करते हुए इस रैली को नई पीढ़ी को सेना के मूल्यों से जोड़ने और वेटरन्स के योगदान को सम्मान देने का सशक्त माध्यम बताया है। कई पूर्व सैनिकों ने इसे गर्व और भावनात्मक क्षण बताया।