Jamshedpur FC hoping to ride home momentum against Bengaluru FC in an Indian Super League (ISL) 2024 (Image Source: IANS)
JRD Tata Sports Complex Jamshedpur: जमशेदपुर एफसी शनिवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी।
रेड माइनर्स (दो ड्रा और चार हार) बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अपने पिछले छह आईएसएल मुकाबलों में जीत नहीं पाए हैं और वे निराशाजनक सिलसिले को तोड़ना चाहेंगे। जमशेदपुर एफसी 12 मैचों में सात जीत और पांच हार से 21 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं, ब्लूज ने अपने पिछले पांच लीग मैचों में तीन जीते हैं और एक ड्रा खेलकर निरंतरता दिखाई है। बेंगलुरू एफसी 13 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और दो हार से 27 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है।
रेड माइनर्स घर में मजबूत