जेरेमी लालरिनुंगा : वो सैनिक, जो महज 19 की उम्र में बना 'गोल्डन ब्वॉय' (Image Source: IANS)
भारत के मशहूर वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने अपनी ताकत, मेहनत और समर्पण से खेल जगत में शोहरत हासिल की है। महज 19 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले जेरेमी युवा वेटलिफ्टर्स के लिए प्रेरणा स्रोत बने।
26 अक्टूबर 2002 को मिजोरम राज्य के आइजोल में जन्मे जेरेमी को खेल विरासत में मिला। उनके पिता लालनीहटलुआंगा एक मुक्केबाज थे। लालनीहटलुआंगा जूनियर लेवल पर राष्ट्रीय पदक जीत चुके थे। जेरेमी जब छोटे थे, तो अक्सर पिता के साथ ट्रेनिंग सेशन में जाते। वह खुद भी पिता की तरह बॉक्सर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
जब जेरेमी ने अपने दोस्तों को वेटलिफ्टिंग करते देखा, तो इस खेल के प्रति रुचि जागने लगी। महज 8 साल की उम्र में जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग की शुरुआत कर दी।