नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल हरियाणा के झज्जर जिले में छारा गांव स्थित वीरेंद्र अखाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की तैयारी कर रहे युवा पहलवानों के साथ बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को सशक्त बनाने और भारत को खेलों में वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के विजन के तहत एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल वीरेंद्र अखाड़ा पहुंचे, जो देश का एक प्रमुख कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र है। यहां युवा पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी करते हैं।
इस अवसर पर हेड कोच आर्य वीरेंद्र दलाल के साथ दुष्यंत लकड़ा भी पहलवानों के साथ मौजूद रहे। कुलजीत सिंह चहल ने कोच आर्य वीरेंद्र दलाल के प्रशिक्षण वातावरण और खिलाड़ियों के उत्साह की तारीफ की।