एफसी बार्सिलोना ने पुर्तगाल के डिफेंडर जोआओ कैंसेलो को सीजन के अंत तक लोन पर अपने क्लब में शामिल करने की घोषणा की है। स्पेनिश सुपर कप में जीत के बाद क्लब ने अपने फैंस के लिए ये रोमांचक खबर दी है।
31 साल के कैंसेलो सोमवार को बार्सिलोना पहुंचे और क्लब में मेडिकल टेस्ट पूरा किया। उन्हें मंगलवार को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। यह कैंसेलो के लिए बार्सिलोना में दूसरा मौका है। 2023-24 सीजन में भी टीम के लिए वह 42 मैच खेल चुके हैं।
कैंसेलो की बार्सिलोना में वापसी टीम की जरूरतों को ध्यान में रखकर कराई गई है। हेड कोच हांसी फ्लिक ने एंड्रियास क्रिस्टेंसन की एसीएल चोट के बाद डिफेंस में मदद मांगी, जिससे चार महीने से अधिक समय तक उनका बाहर रहना तय था। ला लिगा के नियमों के मुताबिक, क्लब क्रिस्टेंसन की सैलरी का हिस्सा रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल कर सकता था। इसी वजह से कैंसेलो की राह आसान हो गई।