जोगिंदर नरवाल : पीकेएल खिताब जीतने वाले कप्तान, जो अब बतौर कोच जमा रहे धाक (Image Source: IANS)
जोगिंदर नरवाल ने कबड्डी के खेल में अपने शानदार प्रदर्शन और शांत स्वभाव के साथ पहचान बनाई। बतौर कप्तान प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) खिताब जीत चुके जोगिंदर नरवाल आज एक सफल कोच के तौर पर मशहूर हैं।
जोगिंदर नरवाल प्रो कबड्डी लीग 2025 में दबंग दिल्ली केसी में बतौर कोच अपना योगदान दे रहे हैं। 20 अप्रैल 1982 को हरियाणा स्थित सोनीपत के रिनधाना गांव में जन्मे जोगिंदर नरवाल को बचपन से ही आस-पास कबड्डी का माहौल मिला। उनके गांव में इस खेल को बेहद शौक से खेला जाता है।
जोगिंदर नरवाल के बड़े भाई 1994 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। जोगिंदर ने 'आईएएनएस' को बताया कि उन्होंने भाई को देखकर ही कबड्डी शुरू की थी। उन्होंने शुरुआत में ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे टूर्नामेंट खेले।