जॉन सीना का डब्ल्यूडब्ल्यूई का सफर समाप्त हो गया है। 48 साल के सीना ने शनिवार को अपने आखिरी मैच में गुंथर के खिलाफ हार के साथ ही अपने 23 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया। संन्यास के समय सीना काफी मायूस दिखे।
जॉन सीना ने अपने आखिरी मुकाबले की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी। गुंथर को उन्होंने अपने कंधों पर उठाकर रिंग में पटका भी था। इस समय ऐसा लग रहा था कि सीना जीत के साथ करियर को अलविदा कहेंगे, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, सीना की स्थिति मैच में कमजोर होती गई। वह अचानक बेहद कमजोर आने लगे। आखिरी पलों में स्लीपर लॉक्स से उन्हें कमजोर किया। मैच के आखिरी दौर में ऐसा लग रहा था कि सीना ने हार मान ली है और अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि दर्शक पूरी तरह अपनी सीटों से चिपके रहे। लगभग 20 वर्षों में यह पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए।
जॉन सीना का डब्ल्यूडब्ल्यूई का सफर समाप्त हो गया है। 48 साल के सीना ने शनिवार को अपने आखिरी मैच में गुंथर के खिलाफ हार के साथ ही अपने 23 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया। संन्यास के समय सीना काफी मायूस दिखे।