Junior Men's Hockey WC: Araijeet's hat-trick helps India beat Korea 4-2 to start campaign on a high (Image Source: IANS)
Junior Men:

कुआलालंपुर, 6 दिसंबर (आईएएनएस) फॉरवर्ड अरिजीत सिंह हुंदल की हैट्रिक की मदद से भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां नेशनल हॉकी स्टेडियम में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप मलेशिया 2023 के अपने शुरुआती मैच में एशियाई प्रतिद्वंद्वी कोरिया को 4-2 से हरा दिया ।