कलिंगा लांसर्स ने आगामी हॉकी इंडिया लीग सीजन से पहले अहम फैसला लिया है। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जे स्टेसी को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। वह जर्मन कोच वैलेंटिन ऐलटेनबर्ग की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम का जिम्मा संभाला था।
वेदांत कलिंगा लांसर्स ने एक मजबूत टीम बनाने और उसका जिम्मा संभालने के लिए पूर्व हेड कोच वैलेंटिन ऐलटेनबर्ग का आभार व्यक्त किया है।
टीम के साथ जुड़ने पर खुशी जताते हुए जे स्टेसी ने कहा, "मैं वेदांता कलिंगा लांसर्स के साथ एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। मैं हॉकी इंडिया लीग में वापसी को लेकर रोमांचित हूं, जो मेरी पिछली पारी के बाद काफी विकसित हो चुकी है। इस लीग ने मुझे एक कोच के रूप में बहुत कुछ सिखाया। मुझे यकीन है कि यह अनुभव भी बेहद खास होगा। भारत लौटकर और इस शानदार फ्रेंचाइजी के साथ काम करना मेरे लिए सुखद अवसर है। मैं वेदांता कलिंगा का आभारी हूं और आगे की रोमांचक यात्रा को लेकर उत्सुक हूं।"