Lucknow: Badminton player Lakshya Sen in action during the Syed Modi International Badminton Champio (Image Source: IANS)
Syed Modi International Badminton Championship: लक्ष्य सेन को कुमामोटो मास्टर्स जापान 2025 के सेमीफाइनल में केंटा निशिमोटो से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर-13 निशिमोटो ने एक घंटे और 17 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-19, 14-21, 21-12 से जीत दर्ज की।
लक्ष्य सेन ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में 8-3 की बढ़त बना ली थी, लेकिन केंटा निशिमोटो ने 7 अंकों की बढ़त बनाकर मैच का पासा पलट दिया। इस दौरान उन्होंने सटीक स्मैश लगाते हुए बढ़त हासिल की।
हालांकि, भारतीय शटलर ने खेल में वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया था, लेकिन नेट पर लगातार गलतियों करते रहे। आखिरकार, निशिमोटो ने 21-19 से गेम अपने नाम कर लिया।