'खेलो इंडिया बीच गेम्स' (केआईबीजी) के दूसरे सीजन की शुरुआत 5 जनवरी को हुई। 10 जनवरी तक इसमें देशभर के करीब 1,100 खिलाड़ी 8 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में वॉलीबॉल, पेंचक सिलाट, ओपन वाटर स्विमिंग, मल्लखंब, फुटबॉल, सेपक टकरा, कबड्डी और रस्साकशी शामिल हैं। मल्लखंब और रस्साकशी के अलावा, सभी अन्य खेलों में 32 गोल्ड मेडल दांव पर लगे हैं।
दमन और दीव टीम के कबड्डी खिलाड़ी अमित तिवारी ने आईएएनएस से कहा, "हमारी टीम खेलो इंडिया बीच गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बीच में कबड्डी खेलना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। मैट पर कबड्डी खेलने में उतनी थकान नहीं होती, जितनी थकान बीच पर कबड्डी खेलते समय होती है, क्योंकि रेत में चलना और जंप करना मुश्किल होता है। हम मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में प्रैक्टिस करते हुए अपना प्रदर्शन निखारना चाहेंगे।"