Kolkata: Former world chess champion Viswanathan Anand interacts with the media (Image Source: IANS)
Viswanathan Anand: पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद लंदन में 14 से 18 अक्टूबर तक होने वाले डब्लूआर चैस मास्टर्स कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।
टूर्नामेंट में 16 खिलाड़ी चार गंभीर राउंड में खेलेंगे।
विशि आनंद ने एक्स पर लिखा ,"मुझे डब्लूआर चैस मास्टर्स कप में हिस्सा लेने का इन्तजार है जो 14 से 18 अक्टूबर तक होगा। कुछ अच्छे मुकाबलों का इन्तजार है।''