ला सेला ओपन 2025 में त्वेसा मलिक ने 1-अंडर 71 के शानदार स्कोर के साथ स्पेन में अपने अभियान की शुरुआत की। इस प्रदर्शन के साथ त्वेसा मलिक संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर रहीं। इसी के साथ त्वेसा 'ला सेला ओपन 2025' में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी बन गईं।
त्वेसा मलिक ने बेहद धैर्य दिखाते हुए पहले होल से शुरुआत करने के बाद दूसरे होल पर एक शॉट गंवाया, लेकिन पांचवें पर बर्डी से उसकी भरपाई कर दी। उनके राउंड में 8-9 और 12-13 होल पर बोगी-बर्डी के दो सेट हुए और फिर 18वें होल पर बर्डी लगाकर उन्होंने अंडर-पार कार्ड हासिल किया।
10 लाख यूरो की प्राइज मनी वाले इस आयोजन में हिताशी बख्शी 72 का स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से 28वें स्थान पर रहीं, जबकि भारत की अग्रणी एलईटी स्टार दीक्षा डागर और प्रणवी उर्स 73 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर रहीं।