Commonwealth Weightlifting 2025: भारत में वेटलिफ्टिंग तेजी से लोकप्रिय हो रही है। पिछले कुछ सालों में भारत कॉमनवेल्थ और ओलंपिक जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। पुरुष वर्ग में लवप्रीत सिंह भारत के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पदक दिला चुके हैं।
देश के सबसे प्रतिभावान वेटलिफ्टरों में से एक लवप्रीत का जन्म 6 सितंबर 1997 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। बचपन से ही उनका रुझान वेटलिफ्टिंग में रहा और कठिन परिश्रम के दम पर उन्होंने इस विधा में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
लवप्रीत सिंह ने 2017 में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। यह प्रतियोगिता काठमांडू में हुई थी। इसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।