Mayur Garg clinches maiden sub-junior boys’ billiards crown (Image Source: IANS)
Mayur Garg:
चेन्नई, 23 नवंबर (आईएएनएस) गुजरात के मयूर गर्ग ने गुरुवार को यहां नेहरू इंडोर स्टेडियम में 90वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप में फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी लक्ष्मी नारायणन को 493-302 से हराकर सब-जूनियर लड़कों के बिलियर्ड्स का खिताब जीता।