Mehuli, Anish and Ganga win in National Rifle & Pistol selection trials (Image Source: IANS)
National Rifle:
![]()
भोपाल, 25 फरवरी (आईएएनएस) भारत के पेरिस ओलंपिक कोटा धारकों के लिए राज्य शूटिंग अकादमी रेंज में रविवार को राष्ट्रीय राइफल/पिस्टल चयन ट्रायल 3 और 4 के पहले फाइनल का दिन शानदार रहा, जिसमें पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष और हरियाणा के अनीश भनवाला ने एमपी में स्वर्ण पदक जीता। सेना के निशानेबाज गंगा सिंह ने दिन के अंतिम कार्यक्रम में प्रवृत्ति को उलट दिया, पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) को बहुत सारे अंतर के साथ जीत लिया।