मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना को 2-1 से शिकस्त देकर स्पेन ने फाइनल में जगह बनाई (Image Source: IANS)
स्पेन ने एफआईएच मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इस टीम ने रविवार को मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की।
स्पेन के शुरुआती पजेशन ने अर्जेंटीना को एक डिफेंसिव फॉर्मेशन में आने पर मजबूर कर दिया था। स्पेन के फ्रंट थ्री और मिडफील्ड के बीच लगातार पोजीशन बदलने से अर्जेंटीना का डिफेंस काफी भ्रमित नजर आया।
मुकाबले के सातवें मिनट में स्पेन ने मुकाबले का पहला गोल दागकर बढ़त हासिल कर ली। गेम के पहले पेनाल्टी कॉर्नर पर अर्जेंटीना के गोलकीपर ने ब्रूनो अलीवा की पहली ड्रैग-फ्लिक को रोकने के बाद, मारियो मेना ने रिबाउंड का फायदा उठाकर गोल दागा। इसी के साथ मुकाबले में स्पेन ने 1-0 से बढ़त बना ली।