नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: अमीरा अरशद और जुहैर खान ने 'गोल्ड' पर साधा निशाना (Image Source: IANS)
68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर राइफल विमेंस फाइनल में हरियाणा की अमीरा अरशद ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। वहीं, उत्तर प्रदेश के जुहैर खान ने शॉटगन में 43 हिट के साथ पुरुषों का ट्रैप गोल्ड जीता।
शुक्रवार को भोपाल में मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता में अमीरा अरशद ने रेलवे की राजश्री अनिलकुमार सांचेती को 0.1 प्वाइंट के बहुत कम अंतर से हराया।
अमीरा ने महिलाओं का फाइनल 251.9 के स्कोर के साथ जीता। वहीं, सांचेती ने 251.8 के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। छत्तीसगढ़ की प्रांजू श्री सोमानी ने 230.5 के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।