68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं (शॉटगन) के फाइनल में दिल्ली की आद्या कात्याल ने जूनियर महिला ट्रैप का खिताब अपने नाम किया।
मंगलवार को डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में शांत और संयमित प्रदर्शन करते हुए आद्या कात्याल 42 हिट के साथ टॉप पर रहीं। उत्तर प्रदेश की सबीरा हारिस आखिरी चरणों तक उनके करीब रहीं, लेकिन उन्हें 41 हिट के साथ सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, तमिलनाडु की तनिष्का सेंथिलकुमार ने 28 हिट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
फाइनल में आद्या ने दबाव में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अहम चरणों में बढ़त बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। सबीरा ने कड़ी चुनौती दी और आखिरी सीरीज तक मुकाबले में बनी रहीं, लेकिन अंत में सिर्फ एक हिट पीछे रहीं। तनिष्का फाइनल के बीच के चरण में स्थिर रहीं और तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि दर्शना राठौड़ 23 हिट के साथ चौथे स्थान पर रहीं।