नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: सूरज शर्मा का 'डबल धमाका', 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीते 'गोल्ड' (Image Source: IANS)
68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के सूरज शर्मा ने शुक्रवार को दो गोल्ड मेडल जीते। डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में उन्होंने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) में सीनियर और जूनियर दोनों पुरुषों के नेशनल खिताब अपने नाम किए।
सूरज ने जूनियर फाइनल में दबदबा बनाते हुए 30 हिट के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद सीनियर फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 हिट के साथ एक और खिताब अपने नाम किया।
सीनियर फाइनल में सूरज ने अपने शुरुआती 20 में से 19 टारगेट पर निशाना साधा, और 31 हिट के साथ मुकाबला खत्म करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पंजाब के डिफेंडिंग चैंपियन विजयवीर सिद्धू ने 28 हिट के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान के भावेश शेखावत ने 24 हिट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।