ओडिशा मास्टर्स 2025 के मेन ड्रॉ के पहले दिन रौनक चौहान, इशारानी बरुआ और तसनीम मीर ने उलटफेर करते हुए शानदार जीत दर्ज की। वहीं, टॉप परफॉर्मर उन्नति हुड्डा, तन्वी शर्मा और किरण जॉर्ज भी अगले राउंड में पहुंच गई हैं।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रौनक चौहान ने जेसन गुनावन के खिलाफ 64 मिनट तक चले रोमांचक आर32 मुकाबले में पहला गेम 15-21 से हारने के बाद, शानदार वापसी करते हुए हांगकांग-चीन की तीसरी सीड खिलाड़ी को 21-17, 21-19 से मात दी। अब उनका सामना हमवतन वरुण कपूर से होगा, जिन्होंने यूएई के भरत लतीश को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 16-21, 21-19 से शिकस्त दी है।
टॉप सीडेड मेंस सिंगल्स प्लेयर्स, थारुन मन्नेपल्ली और किरण जॉर्ज को आर64 में बाई मिला। थारुन ने मानव चौधरी को सिर्फ 27 मिनट में 21-5, 21-8 से हराकर प्री-क्वार्टर में जगह बनाई। अब उनका सामना हमवतन गोविंद कृष्णा से होगा, जिन्होंने कविन थंगम को 21-12, 19-21, 21-15 से हराया।