ओडिशा मास्टर्स 2025 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 100 में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। अलग-अलग कैटेगरी के फाइनल में इशरानी बरुआ, महिला सिंगल्स की टॉप सीड उन्नति हुड्डा और पुरुष सिंगल्स के दूसरे सीड किरण जॉर्ज ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
इशरानी बरुआ ने 54 मिनट तक चले सेमीफाइनल में तान्या हेमंत को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। पहला गेम 18-21 से हारने के बाद, इशरानी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम 21-7, 21-7 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। अब फाइनल में इशरानी बरुआ का सामना टॉप सीड उन्नति हुड्डा से होगा।
वहीं, उन्नति हुड्डा ने सेमीफाइनल में तस्नीम मीर के खिलाफ 60 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम किया। पिछले राउंड में टॉप सीड खिलाड़ियों को हराकर शानदार प्रदर्शन करने वालीं तस्नीम ने उन्नति के खिलाफ पहला गेम 21-18 से जीता। हालांकि, इसके बाद उन्नति ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम 21-16, 21-16 से अपने नाम किए।