Olympics: FIBA optimistic Lille will be ready for hosting basketball competition at Paris 2024, (Image Source: IANS)
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सात मेडल जीते थे। ये ओलंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था लेकिन अब देश की नजर इन आंकड़ों को और बेहतर करने पर है। सबसे बड़ा मिशन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मेडल टैली में दोहरे अंक में पहुंचना और एक से अधिक गोल्ड मेडल जीतना है, क्योंकि ये दोनों ही रिकॉर्ड देश के लिए ऐतिहासिक होंगे।
भारत ने एक से अधिक गोल्ड मेडल एक ओलंपिक में कभी नहीं जीते हैं, पहली बार यह कारनामा करने का अवसर है। 117 सदस्यों के दल में कई ऐसे 'सूरमा' हैं, जो इस सपने को पूरा कर सकते हैं।
पेरिस ओलंपिक को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। भारतीय दल में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण है, जो बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ने का माद्दा रखते हैं। इस बार देशवासियों की उम्मीदें अपने खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है।